पीलीभीत, फरवरी 15 -- ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों और क्षमता से अधिक सवारियों को लाने ले जाने के मामलों को एआरटीओ की टीम ने चेक किया। इस दौरान तीन ओवरलोड गन्ना वाहनों का चालान कर दिया। साथ ही बिना हेलमेट वाहनों में फ्यूल लेते वाहन चालकों की काउंसलिंग करते हुए चेतावनी देकर चालान कर दिया। शुक्रवार को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ बरेली सितारगंज हाईवे पर गन्ना वाहनों से लेकर पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने को खड़े वाहन चालकों को चेक किया। इससे खलबली मच गई। शहर में टनकपुर बरेली हाईवे पर भी ओवरलेाड वाहनों को चेक किया गया। सभी से दस्तावेज आदि को दिखाने को कहा गया। बता दें कि 26 जनवरी से जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू किया गया गया है। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली-सितारगंज मार्ग के अंतर्गत जहानाबाद में संचालित पेट्...