शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात ढाई गांव के पास गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रात का समय होने से आवागमन कम था, जिससे जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक क्षमता से कहीं अधिक गन्ने से लदा था। तेज रफ्तार और अधिक भार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह घटना दिन में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी मार्ग पर करीब चार वर्ष पहले पृथ्वीपुर गांव के पास भी गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा था, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो ग...