सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- राजस्व विभाग और बेहट पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान 10 ओवरलोड वाहन और एक ट्रक को अवैध खनिज सामग्री का परिवहन करते पकड़ा है। पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही अवैध खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू दी। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा है। कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर सतपाल भाटी ने बताया कि शुक्रवार की रात वह टीम के साथ बरौली तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे।इसी बीच धौलाकुआं की ओर से आ रहे खनिज सामग्री से भरे एक ट्रक को रोककर खनिज सामग्री संबंधित प्रपत्र मांगे गए तो चालक ने कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में में लेकर सीज कर दिया। वहीं, दस ओवरलोड वाहनों को भी पकड़ा गया है। इन वाहन चालकों और स्वामियों के खिलाफ मुकदमा...