गोंडा, अगस्त 6 -- नवाबगंज, संवाददाता। आईजी अमित पाठक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने ओवरलोड ईंट लदे छह ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया। बुधवार की शाम को थाना अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में यह कारवाई की गई। कुछ माह पूर्व भी आईजी के निर्देश के बाद भी ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई थी लेकिन उसके बाद कस्बे के बाईपास रोड पर फिर ओवरलोड ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की मंडी सजने लगी थी। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की सीज किए गए वाहनों की रिपोर्ट आरटीओ को भेजी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...