गंगापार, अगस्त 22 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद हाईवे पर धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन सामग्री लादकर निकल रहे ओवरलोडिंग परिवहन की शिकायत पर गुरुवार रात खनन विभाग की टीम ने घूरपुर पुलिस के साथ जांच की। इस दौरान खनिज पदार्थ अवैध ओवरलोड कर परिवहन कर रहे आधा दर्जन ट्रकों को सीज किया। चार अन्य वाहनों का आनलाइन चालन किया है। बताते चले कि चित्रकूट जनपद और एमपी की ओर से घूरपुर से होते हुए सैकड़ों ट्रक रोज अवैध ओवरलोडिंग कर निकलते हैं। खनन विभाग को अवैध ओवरलोडिंग की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। इसके चलते खनन निरीक्षक वैभव सोनी गुरुवार की रात घूरपुर पहुंचे और थाने से पुलिस टीम लेकर हाईवे पर अवैध खनिज पदार्थ लड़े ओवरलोड ट्रकों की जांच करने लगे। इस बीच उन्हें आधा दर्जन ट्रक खनिज पदार्थ ओवरलोड कर परिवहन करते मिल गए। सभी ट्रकों को घूरपुर थाने ले जाकर पुलि...