कटिहार, अप्रैल 21 -- अमदाबाद। अमदाबाद-मनिहारी मुख्य सड़क पर रविवार को एक ओवरलोडेड गट्टिी से लदा हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर चन्नी मोड़ और कट्टा रोड के बीच पलट गया। सौभाग्यवश हादसे के वक्त सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं थी। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि सड़क किनारे के खेतों में लगी फसल को गंभीर नुकसान पहुंचा है। लोजपा प्रखंड अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि अधिकतम वहन क्षमता मात्र 12 टन है। इसके बावजूद 40 टन से अधिक भारी वाहन लगातार इसी मार्ग से गुजरते हैं। वाहन चालकों को न तो अपनी और न ही दूसरों की चिंता है और न ही प्रशासन का कोई भय दिखाई देता है। घटना की सूचना मिलते ही 112 सेवा वाहन से एसआई नंदू राम व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दु...