अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बिजली संकट एक बार फिर उपभोक्ताओं को परेशान करने लगा है। मौसम बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मरों पर लोड तेजी से बढ़ गया है। ओवरलोडिंग के चलते कई क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। शहर के बाहरी इलाकों में अधिक समस्या देखने को मिल रही है। यहां लगाए गए अधिकांश ट्रांसफार्मर थोड़ा सा लोड बढ़ते ही जवाब दे रहे हैं। उपभोक्ताओं को दिनभर में कई बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जिन क्षेत्रों में खेती-किसानी और नई कॉलोनियों का दबाव बढ़ा है, वहां ट्रांसफार्मर लगातार ट्रिप कर रहे हैं। विभाग द्वारा कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बदले भी गए हैं। बाकी त्योहार के बाद ट्रांसफार्मर बदलने की योजना पर काम शुरू किया जाएगा। लोगों का कहना है कि रोजाना की ट्रिपिंग से घरेलू कामकाज तो प्रभावित हो ह...