बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया,बेप्र/। ओवरलोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग के अधिकारियों ने नगर के राज देवडी समेत आधे दर्जन जगहों पर रविवार को छापा मारा। छापेमारी के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने राज देवडी परिसर में आधे दर्जन ओवरलोडिंग ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली गाडियों को पकड़ा। अवैध ढंग से राज देवडी परिसर में ओवरलोडिंग ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की सजी मंडी में परिवहन विभाग के अधिकारियों के गाड़ी को देखते ही गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गए। जिला परिवहन पदाधिकारी रितु रानी ने बताया कि ओवरलोडिंग ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से लगभग 1.50 लाख रुपया जुर्माने का चालान काटा गया है। ओवरलोडिंग के खिलाफ गाड़ियों की धर पकड़ निरंतर जारी रहेगी। किसी भी सूरत में ओवरलोडिंग गाड़ियों की परिचालन नहीं होने दी जाएगी। ओवरलोडिंग के खिलाफ टैक्स के साथ-साथ जुर्माना वसूल की जाएगी। जि...