बदायूं, अप्रैल 23 -- कुंवरगांव। ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने में पुलिस नाकाम हो रही है। थाने के सामने से हर रोज ओवरलोड डंपर गुजरते हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं होती। लोगों की शिकायत पर मंगलवार को खनन अधिकारी ने आंवला-बदायूं रोड पर ओवरलोड डंपर को सीज कर दिया। मंगलवार को तड़के सुबह में खनन अधिकारी बृजबिहारी लाल ने अपनी टीम के साथ कुंवरगांव-बदायूं रोड पर ओवरलोड वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कुंवरगांव-बदायूं रोड पर झबरा पुलिया के नजदीक रेता भरा ओवरलोड डंपर पकड़ा। थाने लाकर डंपर का ओवरलोडिंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...