लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समीक्षा बैठक के दौरान भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव व निदेशक माला श्रीवास्तव ने ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ओवरलोडिंग रोकने के लिए खनिजों के उत्पत्ति स्थल से ही निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि खनिकर्म और उनके भंडारण पर नजर रखी जाए ताकि लोगों को सही दाम पर पर्याप्त खनिज मिलें। उन्होंने ड्रोन से निगरानी करवाए जाने के साथ ही राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। माला श्रीवास्तव ने कहा कि खनन लाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों को पंजीकृत किया जा रहा है ताकि इस काम में लगे लोगों को समस्या न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...