कटिहार, जून 30 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि रविवार की सुबह एक ओवरलोडिंग ट्रक पश्चिम बंगाल से बारसोई की ओर आते समय कुसीदा मार्ग पर पलट गया। ट्रक में गिट्टी लदी हुई थी। हादसे के वक्त सड़क पर कुछ बच्चे और ग्रामीण मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। हालांकि इस दुर्घटना के कारण सड़क पर घंटों आवागमन बाधित रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पश्चिम बंगाल से रोजाना ओवरलोड ट्रकों का परिचालन होता है, जो बारसोई की ओर गिट्टी लेकर आते हैं। इन ट्रकों की वजह से न केवल सड़कें जल्दी टूट जाती हैं, बल्कि आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। रविवार को भी 16 चक्के वाला ट्रक ओवरलोड होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय निवासी अब्दुल वदूद ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क बनवाती है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। लेकिन ओवरलोड ट्रकों के कारण ये सड़कें कुछ ही मही...