सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- ककरहवा। कस्बा सहित क्षेत्र में ओवर लोडिंग वाहन फर्राटे भर रहे है। ई-रिक्शा, बड़ी पिकप, छोटी पिकप गाड़ी, बड़ी ट्रक, मिनी ट्रक आदि गाड़ियों में गाड़ी की हाइट से भी अधिक समानों को लोड़ कर कई प्रकार गाड़ियों को तेजी से वाहन चालक फर्राटा भरते रहते हैं। जिससे खतरा बना हुआ हैं। जिम्मेदार देखकर भी मूकदर्शक हो जाते हैं। आम चालक द्वारा अगर सीट बेल्ट व हेलमेट भूल से न लगाया न पहना हैं तो जिम्मेदार आगे बढ़ कर तुरंत चालान कर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...