हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी। ओखलकांडा पटरानी हादसे के बाद परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बुधवार को एआरटीओ जितेंद्र सिंघवान ने बताया कि हैड़ाखान सड़क पर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हैड़ाखान रोड पर जा रही मैक्स और एक ऑटो में अधिक सवारियां भरने पर चालान किया गया। वहीं काठगोदाम में बिना परमिट खड़ी गोरखपुर से आई बस की जांच करने पर टैक्स संबंधी दस्तावेज भी पूरे नहीं मिले। एआरटीओ बस को सीज कर कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...