रायबरेली, जून 9 -- ऊंचाहार। आबकारी निरीक्षक खगेंद्र सिंह ने ऊंचाहार क्षेत्र में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने दुकानों में स्टॉक की जांच के साथ-साथ शराब की गुणवत्ता भी परखी। साथ ही ओवर रेटिंग की शिकायतों को लेकर लोगों से पूछताछ की। क्षेत्र में अप्रैल महीने से शराब दुकानों का नया आवंटन हुआ है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत नए दुकानदार आए हैं। आबकारी विभाग दुकानों की कड़ी निगरानी कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...