दरभंगा, जून 28 -- बेनीपुर। नगर परिषद प्रशासन की कथित उदासीनता एवं लापरवाही से वार्ड 18 के नल जल योजना से हजारों लीटर पानी टंकी से ओवरफ्लो होकर बर्बाद हो रहा है। इसको रोकने में नप कर्मी अक्षम साबित हो रहे हैं। एक तरफ पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं। दूसरी ओर प्रतिदिन घंटों चल रही नल जल के वाटर टैंक से ओवरफ्लो होकर पानी बर्बाद हो रहा है। मोहल्ला के अनिल कुमार झा, शिलाकन झा, रूपेश झा , दीपक झा आदि ने बताया कि प्रतिदिन सुबह एवं शाम में नल जल मशीन को चलाने वाले ऑपरेटर पानी सप्लाई कर नदारत हो जाते हैं। पांच हजार लीटर जल ग्रहण क्षमता का टंकी शीघ्र भरने के बाद पानी ओवरफ्लो होकर बर्बाद होने लगता है। बताया गया कि पूरे वार्ड में बिछाया गया भूमिगत पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़क व नदी में बहने लगता है। वर्षों से क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं कराई ...