उरई, दिसम्बर 9 -- कोंच। कोंच ब्लॉक के ग्राम दाढ़ी में परैथा माइनर (बंबी) की अधूरी सफाई ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। अधूरी सफाई और नहर में अत्यधिक जलभराव के चलते माइनर किनारे के खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय किसानों ने बताया कि परैथा माइनर के साथ ही फुलैला माइनर में भी पानी का अत्यधिक दबाव है, जिसके कारण खेतों में तेजी से पानी भर गया। ग्रामीण सौरभ पटेल, सुभाष पटेल सहित कई किसानों ने बताया कि खेतों में पानी बढ़ता देख उन्होंने लगातार दो दिनों से नहर विभाग के जेई को स्थिति की जानकारी दी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। किसानों का कहना है कि समय रहते नहर की सफाई और पानी की निकासी न होने के कारण उनकी फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच गई हैं। खेतों में लंबे समय तक पा...