गढ़वा, नवम्बर 3 -- गढ़वा। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी गुलशेर खान कि पुत्री 15 वर्षीया सिमरन खातून सोमवार को ओवरडोज दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास की। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सिमरन अपने परिजन को बिना बताए ही एक महंगा मोबाइल का चार्जर खरीदने के लिए आई थी। उसी बात को लेकर उसे उसकी मां ने नया चार्जर लाने का विरोध किया तो सिमरन आक्रोशित होकर घर में रखा हुआ दवा खा ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...