बोकारो, अप्रैल 5 -- बेरमो/करगली। बेरमो‌ में फुसरो के सीसीएल अमलो चेक पोस्ट के पास एक्सीडेंटल जोन चपरी चढ़ान पर शुक्रवार सुबह ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इससे एक बाइक सवार जैप 5 के जवान सोमनाथ टोप्पो (41 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी) में बीपीओ हेमंत निर्मल टोपनो (43 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सीसीएल केन्द्रीय अस्पताल ढोरी में इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया। फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग में बेरमो थाना क्षेत्र में यह घटना घटी। बताया जाता है कि डुमरी की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार खाली ट्रक संख्या जेएच10एएक्स 6463 ने दूसरी सीमेंट लदा ट्रक संख्या जेएच10एबी 0621 को चपरी ढलान पर ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दिया। इ...