पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पीलीभीत। शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी देवेंद्र श्रीवास्तव ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया की 12 दिसंबर को दोपहर तीन बजे वह अपनी बाइक से देवहा नदी की पुल की ओर से असम चौराहे की तरफ जा रहा था। तभी टाइगर तिराहे के समीप सड़क पर एक अन्य गाड़ी खड़ी हुई थी। इस गाड़ी को ओवरटेक करते हुए ईदगाह वाले मार्ग से आ रही चार पहिया गाड़ी के चालक ने विपरीत दिशा से चला कर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह और बाइक पर पीछे बैठे निगोही के कटिया उस्मानपुर निवासी प्रमोद पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना करने वाले कार के चालक में उन लोगों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां भर्ती कराकर कार चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन...