औरैया, जनवरी 14 -- फफूंद। भाग्यनगर पशु अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट संजय द्विवेदी निवासी दिबियापुर अपने साथी शुशील कुमार निवासी भाग्यनगर के साथ बाइक से किसी कार्य से फफूंद की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक दयाल नगर बंबा के पास पहुंची, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार बाइक ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे में संजय द्विवेदी के पैर में गंभीर चोट आई, जबकि उनके साथी को हल्की चोटें बताई गईं। राहगीरों ने तुरंत 112 डायल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को दिबियापुर सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। हादसा करने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...