बागपत, जून 21 -- बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर कान्हड़ देवी मंदिर के पास पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करते हुए ब्लॉरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने घायलों को टीकरी सीएचसी पर भर्ती कराया। बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर कान्हड़ देवी मंदिर के पास पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करते हुए ब्लॉरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कार पलटे हुए खेत में जा गिरी। जिसमें सवार गाजियाबाद लोनी निवासी राहुल पुत्र अशोक शर्मा,अमित पुत्र ओमपाल,बाबु पुत्र कर्मवीर, विकास तथा निरपुड़ा निवासी निर्देश पुत्र सुभाष राणा घायल हो गए। लूम गांव निवासी सारिक ने कार को पलटा देख इंसानियत के नाते घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची कर राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी टीकरी पर भर्ती कराया। कार पलटने क्षतिग्रस्त ...