शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- हथौड़ा गांव में अटसलिसा की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार रात हादसा हो गया। तेज स्पीड कार ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे हड़कंप मच गया। उस मार्ग पर खड़े लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। लोगों की भीड़ लग गई। कार सीधी कर उसमें फंसे तीन लोगों को बाहर निकाल उन्हें अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। घायल होने वालों में साहिल, छोटू व सूरज हैं। तीनों हथौड़ा गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...