बस्ती, अप्रैल 15 -- बस्ती। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर-मसकनवां मार्ग पर बाइकों की आपस में भिड़ने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर-मसकनवां मार्ग पर बाइक सवार चौरी निवासी मोहम्मद शफीक अपने मित्र अमजद निवासी पिकौरा के साथ फैजाबाद गए थे। वापस लौटते वक्त ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। इस हादसे में मोहम्मद शफीक के सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोटे आई। गंभीर हालत देखते हुए इन्हें मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया। मौका पाकर दूसरा बाइक सवार बाइकसवारभागगया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...