जमशेदपुर, जनवरी 25 -- टाटा पावर परिसर में कार्यरत ठेका प्रबंधन ताज टेक्नो पर मजदूरों के शोषण का आरोप लगाते हुए वेतन भुगतान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि नियमानुसार आठ घंटे से अधिक काम कराने पर डबल मजदूरी का प्रावधान होने के बावजूद ताज टेक्नो द्वारा वर्ष 2024 से दिसंबर 2025 तक मजदूरों को ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया गया। मजदूरों की शिकायत के बाद टाटा पावर मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष अंबुज कुमार ठाकुर ने इस मामले को लेकर उप श्रम आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर ठेका मजदूरों को नियमानुसार ओवरटाइम का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...