गाजीपुर, नवम्बर 28 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। 72 वीं एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का सुहवल इंटर कालेज के मैदान पर समापन गुरुवार की शाम को हुआ। प्रतियोगिता में 104 विद्यालयों के तीन हजार से अधिक छात्र- छात्राओं ने विभिन्न खेलों के अलग अलग वर्गों में प्रतिभाग कर अपने प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता में तारीघाट एनपीआरसी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल करते हुए ओवर आल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। नगसर एनपीआरसी को दूसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि मुहम्दाबाद बीईओ बीरबल राम ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के बालक वर्ग के प्राथमिक वर्ग दौड के 50 मीटर में पीयूष नगसर प्रथम, शिवाजी डेड़गावा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में सत्यम डेढ़गावा प्रथम, पीयूष नगसर द्वितीय, 20...