सिमडेगा, मई 15 -- बानो। प्रखंड के ओल्हान बेड़ाईरगी गांव में वृहद पैमाने पर ओल की खेती की जा रही है। जिससे महिलाएं घर के काम काज के अलावा बेहतर अमदनी कमा रही है। आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक ओबैदुल्लाह एहरार के द्वारा ओल लगाने के तरीके, दवा, छिड़काव, बेहतर देखरेख सहित अन्य जानकारियां दी जा रही है। गांव निवासी सनिका केरकेटटा ओल की खेती कर आत्म निर्भरता की मिसाल पेश कर रही है। बताया गया कि ओल भूमिगत सब्जी है, यह एक प्रकार का कंद मूल सब्जी है। जिसका उपयोग खाने और दवा के रुप में किया जाता है। सनिका केरकेटटा ने अपने एक एकड़ जमीन में ओल की खेती की है। तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि ओल की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है। उन्होंने बताया कि ओल की सब्जी खाने में स्वादिष्ट होती है। उन्होंने बताया कि ओल की फसल आठ से नौ माह में तैयार हो जाती है। ओल...