चम्पावत, नवम्बर 16 -- लोहाघाट। बिशंग में आयोजित मिनी ओलंपिक यूनिटी कप सीजन-2 फुटबाल के दूसरे सेमीफाइनल में ओल्ड स्टार ने एलएफसी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बिशंग के टाण खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिसं फर्त्याल ने किया। विशिष्ट अतिथि शिवम फर्त्याल,अजय ढेक रहे। मैच की शुरुआत में दोनों टीमें काफी संघर्षपूर्ण खेल दिखाती रहीं। ओल्ड स्टार टीम की ओर से सागर बिष्ट ने दो, चंचल, निशांत ने एक एक गोल किया। जबकि एलएफसी टीम की ओर से बहादुर,यशू, भुप्पी ने केवल एक एक गोल किए। प्रतियोगिता का फाइनल ओल्ड स्टार और बाणासुर राजपूत के मध्य खेला जाएगा। आयोजक हर्षित फर्त्याल व सागर ढेक ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों, सहयोगियों और समर्थकों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...