गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम। राजीव चौक के समीप निर्माणाधीन जस्टिस टावर के समीप फुटओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के पास लोगों की मांग पहुंचीं है। इसको लेकर मोबिलिटी शाखा ने संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है। जस्टिस टावर के समीप जिला अदालत का प्रवेश द्वार है। रेलवे रोड की तरफ से आ रहे ऑटो की तरफ से जिला अदालत के सामने सड़क के दूसरी तरफ सवारियों को उतारा जाता है। ऐसे में रोजाना सैकड़ों लोगों को जिला अदालत जाने के लिए सड़क पार करनी पड़ती है। इसके अलावा मिनी सचिवालय में ट्रेजरी कार्यालय है। इसमें जाने के लिए बुजुर्गों को यह व्यस्ततम सड़क को पार करना पड़ता है। इस दौरान सड़क हादसा होने का डर बना रहता है। इस सिलसिले में कई बार अधिवक्ताओं और लोगों की तरफ से इस मु...