गुड़गांव, मार्च 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने शुक्रवार को ओल्ड जेल लेंड बाजार को अतिक्रमणमुक्त करवा दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। किसी तरह का विरोध इस दौरान सामने नहीं आया। बुलडोजर से दो खोखे, दो रेहड़ी और झुग्गियां तोड़ी गई। दोपहर 12 बजे एचएसवीपी का तोड़फोड़ दस्ता इस बाजार में पहुंच गया। एचएसवीपी के कनिष्ठ अभियंता आनंद प्रकाश ने बताया कि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे रेहड़ियां और खोखे लगाए हुए थे। बुलडोजर से इन्हें जमींदोज कर दिया। दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके ऊपर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सैनी ने बताया कि दो दिन पहले ही मुनादी करवा दी गई थी। इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में उपमंडल अभियंता ज्ञानचंद सैनी मौ...