गुरुग्राम, अक्टूबर 23 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण होने के बाद मेट्रो स्टेशन परिसर में दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इन दुकानों को संचालन के लिए लीज पर दिया जाएगा। इससे होने वाली आय को मेट्रो संचालन में खर्च किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की अध्यक्षा डी.तारा ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर प्रस्तावित 29 मेट्रो स्टेशन के आसपास या बिल्कुल साथ लगती सरकारी जमीन को उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को जीएमआरएल की तरफ से तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए अभी तक जीएमआरएल को भूमि आवंटित नहीं की गई है। इससे मेट्रो निर्माण और संचालन का बजट एकत्रित करने में दिक्कत आ रही है। डी.तारा ने पत्र में आग्रह किया कि परियोजना की व्यवहार्यता के लिए उपयुक्...