धनबाद, जून 6 -- धनबाद रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से साबलपुर ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां पौधे लगाए जाते हैं और उसकी देखभाल भी की जाती है। पिछले वर्ष भी इस स्थान पर पौधरोपण किया गया था और आज वह बिल्कुल सुरक्षित है और पेड़ का रूप ले लिया है। संस्था के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहा संस्था के जिन सदस्यों का जन्मदिन होता है, उस दिन हम लोग उनके सौजन्य से एक फलदार व छायादार पेड़ लगाते हैं। कार्यक्रम में रोटी बैंक यूथ क्लब की प्रीति चौधरी, सुभद्रा झा, विक्रम वर्मा, नुसरत अंसारी, आशीष और निवेदिता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...