लखनऊ, मई 16 -- मोहनलालगंज। ओलेक्स पर स्कूटी बेचने का विज्ञापन देकर जालसाज ने एसएसबी में कार्यरत महिला जवान से एक लाख पच्चीस हजार रुपये की आनलाइन ठगी कर ली। कई दिनों तक जब स्कूटी नहीं मिली तो ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अल्मोड़ा जिले में रहने वाली सुनीता विन्दौवा में स्थित सशस्त्र सीमा बल चतुर्थ वाहिनी के दफ्तर में कार्यरत है। 28 अप्रैल को आनलाइन खरीदारी करने के लिए ओलेक्स पर स्कूटी देख रही थी। एक्टिवा स्कूटी देख उसमें दर्ज मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो जालसाज ने एडवांस में 1950 रुपये व आधार कार्ड लेकर फर्जी आरसी बनाकर मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद पहले दस हजार के साथ एक लाख 25 हजार रुपये खाते में डलवा लिये, लेकिन स्कूटी नही दी। जिसके बाद जालसाजी का अहसास हुआ। पीड़िता ने पहले हजरतगंज में साइबर सेल म...