मधुबनी, सितम्बर 7 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक 15 वर्षीय लड़के की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव का एक ग्रामीण तालाबनुमा गड्ढे के पास से गुजर रहा था, तभी उसने एक किशोर को पानी में डूबते हुए देखा। उसने तुरंत शोर मचाया, लेकिन जब तक गांव के लोग मौके पर जमा हुए, तब तक वह डूब चुका था। घटना की सूचना मिलते ही, झंझारपुर के सीओ प्रशांत कुमार झा और भैरवस्थान थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और उनकी मदद से काफी मशक्कत के बाद लड़के का शव बाहर निकाला जा सका। भैरवस्थान के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ...