लखनऊ, मार्च 7 -- आशियाना के औरंगाबाद रेलवे ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को चलती ओला कार में आग लग गई। आग की लपट देख अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने किसी तरह कार किनारे की और कूद कर अपनी जान बचाई। इस बीच धमाके के साथ टायर फटने से दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची एक दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तक तक कार काफी हद तक जल चुकी थी। एलडीए कॉलोनी सेक्टर- जी निवासी गुरु प्रसाद अपनी कार ओला में चलाते हैं। शुक्रवार दोपहर में वह बिजनौर में सवारी छोड़कर कार लेकर घर लौट रहे थे। वह औरंगाबाद रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचे ही थे तभी कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। राहगीरों की चीख पुकार पर कार सड़क किनारे कर वह उतर गए। गुरु प्रसाद के उतरते ही आग विकराल हो गई। सूचना पर कुछ ही देर में आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची एक दमकल पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे...