बागेश्वर, अप्रैल 11 -- जिले में मौसम एकाएक करवट बदल रहा है। अपराह्न बाद ओलावृष्टि, अंधड़, वर्षा का सिलसिला चल रहा है। इसके कारण पेड़ आदि गिरने से बिजली की लाइनें गिर गई हैं। इस कारण रातिरकेटी, मल्खाडुगर्चा, दल्याणी, गोगीना, कीमू में नौ अप्रैल से बिजली नहीं हैं। स्थानीय निवासी दुर्गा सिंह ने कहा कि ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीण हरीश दानू ने बताया कि चलकना, पुड़कुनी आदि गांवों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। स्कूली बच्चे पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। उधर दुग-नाकुरी क्षेत्र में गुरुवार तीन बजे से शुक्रवार की सुबह दस बजे तक बिजली गुल रही। जिला मुख्यालय से लगे गांवों में भी बिजली का संकट बना रहा। इधर, क्षेत...