रांची, मार्च 22 -- बारिश-ओला से फसलों को पहुंचे नुकसान के बाद झारखंड सरकार के कृषि विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है। इसके तहत राज्य के सभी उपायुक्त अपने जिलों में असामयिक वर्षापात और ओलापात से हुई फसलों की क्षति का आकलन कर कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। राज्य में पिछले 4 दिनों से हो रही असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि और आंधी के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा है। वर्षा तथा ओलावृष्टि का प्रभाव कई जिलों में खेतों में लगी सब्जियों, रबी फसल और गेहूं की फसल पर पड़ा है। कृषि विभाग के अपर सचिव ने भेजी चिट्ठी

कृषि विभाग के अपर सचिव विधानचंद्र चौधरी ने सभी जिलों के उपायुक्तों को भेजे पत्र में कहा है कि हाल के दिनों में विभिन्न जिलों में मौसम में अचानक परिवर्तन के फलस्वरूप असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि की सूच...