जौनपुर, अप्रैल 21 -- जौनपुर। दि सनराइज पब्लिक स्कूल शंकरा में शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा होता है। हमें शिक्षा के साथ-साथ खेल से भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खेल से मन एवं शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं, इसलिए हमें अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अवश्य अपनाना चाहिए। बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में जौनपुर सहित समीपवर्ती जनपद आज़मगढ़ के कई विद्यालयों ने क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, टाईक्वांडो, चेस, कैरम, वॉलीबाल सहित अन्य खेलों में प्रतिभाग किया। स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य सिधिलेश दूबे ने किया। विशिष्ट अतिथि वीणा लाल यादव (प्रधानाचार्य चकतला), सुभाष उपाध्याय (प्...