मुंगेर, दिसम्बर 18 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। प्रतिभाओं को निखारने के लिए बुधवार को जिले भर के 35 से ज्यादा स्कूलों में देश के प्रतिष्ठित हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। ओलंपियाड में शामिल होने के लिये पहली से दसवीं कक्षाओं के बच्चे अपने स्कूल पहुंचे थे। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में लगभग 7,000 विद्यालयों के 6 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा सुबह 10.30 से शुरू हुआ और दो घंटे में खत्म हो गया। परीक्षा पूरी तरह ऑब्जेक्टिव था जिसमें एक प्रश्न के उत्तर के रूप में चार विकल्प दिये थे, उनमें से किसी एक सही था जिसे ओएमआर शीट पर भरना था। परीक्षा को पूरी तरह स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों का परीक्षार्थियों पर तीखी नजर बनी रही। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशान...