औरैया, नवम्बर 12 -- नुक्कड़ नाटक में बच्चों ने बिना हेलमेट दोपहिया चलाने के खतरों को उकेरा - एक्सिस स्कूल के बच्चों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली, नारे लगाकर लोगों को किया जागरूक - बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश फोटो: 5 जागरूकता रैली में शामिल स्कूली बच्चे। फफूंद, संवाददाता। फफूंद कस्बे में बुधवार को एक्सिस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय यातायात माह नवंबर के तहत भव्य यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पहले औपचारिक कार्यक्रम हुआ, जिसके बाद नगर में रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरआई यातायात संतोष पटेल, विशिष्ट अत...