गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद। एकल स्थित पैरामाउंट लिटिल एंजेल स्कूल में गुरुवार को ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, हिंदी आदि विषयों पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। प्रथम स्थान रूद्र, वैष्णवी, आलिया, कार्तिक, स्वयं, वेदाशं, मुकुंद, आदित्य, सक्ष्म, नेचर, प्रियल, कीर्ति को मिला। द्वितीय स्थान अनमोल, राघव, सना, देवांश, निखिल, अभिमन्यु, राविश, मैक्स, वाणी, यशी, सिया, तनिषा ने जीता, जबकि हिमानी, माही, मिष्ठी, युग, रिषित, अवनी, युवी, नक्ष, सम्राट तीसरे स्थान प्राप्त पर रहे। प्रधानाचार्य मोहित नागर ने सभी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर...