सोनभद्र, दिसम्बर 9 -- वैनी,हिंदुस्तान संवाद। जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में विकास खंड नगवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी के छात्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नगवां धनंजय सिंह, खंड विकास अधिकारी नगवां अनिल सिंह ने डायरी पेन और रेंजर साइकिल देकर पुरस्कृत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी के छात्र हिमांशु कुमार जो कक्षा आठ का छात्र है। विगत दिनों आयोजित जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसको लेकर विद्यालय सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस मौके पर मनोज जायसवाल, मुरारी पटेल, आशीष, शिवम, हनुमान, अनिल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...