चम्पावत, जुलाई 4 -- लोहाघाट। ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के छात्रों ने अंतराष्ट्रीय ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक लोकेश पांडेय और प्रधानाचार्य राहुल जोशी ने बताया कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की प्रतियोगिता में कक्षा दस के छात्र रितेश उपाध्याय ने गणित ओलंपियाड में 2211 वीं अंतराष्ट्रीय रैंक और 39 जोनल रैंक हासिल की। कक्षा सात की छात्रा दिव्या जोशी ने 7159 अंतराष्ट्रीय रैंक और 122 वां जोनल रैंक प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा दस के छात्र जयंत मेहता ने विज्ञान ओलंपियाड में 6820 वां अंतराष्ट्रीय और 109 वीं जोनल रैंक प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...