औरैया, नवम्बर 13 -- चार सौ मीटर दौड़ में आर्यन यादव व वन्या चोपड़ा अव्वल - पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर में खेल रंग, पहले दिन छात्रों ने दिखाई प्रतिभा फोटो: 5 दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते बच्चे। 6 विजयी छात्रों के साथ अतिथिगण। दिबियापुर, संवाददाता। पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चार सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में आर्यन यादव व वन्या चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि एसडीएम औरैया अजय आनंद वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग कक्षा 6 से 8, जूनियर की 400 मीटर दौड़ म...