आजमगढ़, जुलाई 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में स्थान बनाने वाले बच्चे चेक पाकर चहक उठे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की तरफ से आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में अपनी कक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे को 31 सौ रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को 21 सौ और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे को 11 सौ रुपये का चेक वितरित किया गया। चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने चेक वितरित करने के लिए प्रधानाचार्य सपना सिंह को सौंपा। इसी तरह, करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल के बच्चों को चेक वितरत किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...