फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- फरीदाबाद, संवाददाता। छह बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के फरीदाबाद सेक्टर-46 स्थित घर में चोरी हो गई। घटना के समय वह घर पर नहीं थीं। चोर टीवी और अन्य सामान ले गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम इन दिनों मेघालय के सोहरा में आयोजित एक मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई हुई हैं। इसी दौरान 24 सितम्बर को उनके फरीदाबाद स्थित घर पर चोरी की घटना हुई। मैरी कॉम ने मीडिया को बताया कि चोरी की जानकारी उन्हें उनके पड़ोसियों से मिली। पड़ोसियों ने बताया कि चोर घर से टीवी और अन्य सामान उठाकर ले गए। मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें ठीक-ठीक पता तभी चलेगा जब वह खुद घर पहुंचकर हालात देख लेंगी। सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया...