देहरादून, जून 13 -- जिला खेल कार्यालय की ओर से देहरादून में ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि 20 से 23 जून तक देहरादून में स्वर्धाएं होनी हैं। पवेलियन ग्राउंड में ओपन बालक, बालिका हॉकी, पवेलियन ग्राउंड में अंडर-15 बालक हैंडबॉल, पवेलियन ग्राउंड में अंडर-15 फुटबॉल, परेड ग्राउंड में ओपन बालक-बालिका वालीबॉल, मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड में अंडर-18 जूडो बालक, बालिका के मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीमें हिस्सा लेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...