हजारीबाग, जून 24 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, हजारीबाग के तत्वावधान में एक दिवसीय बहु-खेल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कर्जन स्टेडियम, हजारीबाग में आयोजित खेल महोत्सव में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, तीरंदाजी, शूटिंग एवं एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इसके साथ ही हॉकी एवं कबड्डी की प्रतियोगिताएं न्यू स्टेडियम, हजारीबाग में सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। साथ ही, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संचालित आवासीय बालिका फुटबॉल एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, हजारीबाग की 10 राष्ट्रीय पदक विजेता फुटबॉल खिलाड़ियों एवं एक एथलेटिक्...