कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर। केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को ओलंपिक क्लब ने चित्रा एकेडमी को 177 रन से पराजित किया। श्याम नगर स्थित पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में ओलंपिक क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 253 रन बनाए। टीम की ओर से प्रितेश दीक्षित ने 130 रन, सुसंस्कृत सिंह ने 47 रन व लक्ष्य यादव ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में आर्यन यादव ने तीन व अशोक सविता ने दो विकेट लिया। जवाब में चित्रा एकेडमी की पूरी टीम घातक गेंदबाजी के आगे 21.1 ओवर में 76 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से आर्यन यादव ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में अनिकेत यादव ने चार, पीयूष पाल ने तीन व राज कटियार ने दो विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...