बस्ती, सितम्बर 22 -- बस्ती। शहर कोतवाली के ओरीजोत मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। सुपेलवा निवासी आर्यन पांडेय ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका भाई शिवा बाइक लेकर महिला अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान ओरीजोत चौराहे पर पुरानी रंजिश को लेकर उनके भाई को विपक्षियों ने अपशब्द कहा। मना करने पर मारापीटा। शोर मचाने पर लोग जुटे तो धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर करन, किशन यादव निवासीगण काशीराम आवास और अरूण तिवारी निवासी शर्मा कालोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...