चतरा, जून 27 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि महिलाओं के विरुद्ध हो रही जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को समुचित सहायता प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी पहल के तहत गुरूवार को विमेन गेनिंग ग्राउंड कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिया नई दिल्ली, इब्तिदा झारखंड, लोक प्रेरणा केंद्र चतरा एवं संस्था "युवा" पूर्वी सिंहभूम के साझेदारी से एक मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को सिमरिया लोक प्रेरणा कार्यालय में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की कार्यप्रणाली और उसके महत्व पर केंद्रित था। झारखंड के कुल 10 जिलों में इस प्रकार के मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम जून एवं जुलाई 2025 तक आयोजित किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...